×

गूगल मैसेजिंग ऐप में होने जा रहे हैं नये बदलाव

 

जयपुर। गूगल अपने एसएमएस ऐप को और बेहतर बनाने के लिए इसमें पुरी तरह से बदलाव करने जा रहा है। और ये बदलाव अगले महिने के शुरूआत में देखने को मिल सकता है। ये बदलाव एंड्रॉयड़ यूजर्स के लिए देखने को मिलेंगे। The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एसएमएस प्लैटफॉर्म को रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) नाम के नेक्स्ट जेनरेशन प्लैटफॉर्म से रिप्लेस करने जा रहा है।रिर्पोट के मुताबिक पता चला है कि इस बदलाव के बाद यूजर्स को रीड रेसीट, हाई-क्वॉलिटी अटैचमेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। और व्हाट्एप की तरह ये भी पता चल पायेगा की आपसे चैट करने वाला यूजर्स मैसेज टाइप कर रहा है। लेकिन अभी भी गूगल मेसेज ऐप में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर देखने को नहीं मिल रहा है। आपाको बता दे दें कि इस फिचर से सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी तीसरा यूजर मैसेज को ऐक्सेस नहीं कर सकता। ऐंड्रॉयड मेसेजेस के प्रॉडक्ट मैनेजिंग डायरेक्टर सानाज अहारी ने कहा, ‘हम विश्वास करते हैं कि दो लोगों के बीच बातचीत और खासकर मेसेजिंग पूरी तरह पर्सनल होती है और यूजर्स के पास उसकी प्राइवेसी का अधिकार है। यूजर्स को इसके लिए बेहतर सॉल्यूशन देना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस पर काम कर रहे हैं।’

अभी यह बदलाव गूगल केवल यूके और फ्रांस के यूजर्स को जारी करेगा इसके लिए यूजर्स को खुद इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे बाकी देशों में भी यूजर्स को दिया जाएगा। गूगल ने बताया इसके परीक्षण के बाद इसे गलोबली रोलआउट कर दिया जायेगा। और यूजर्स को अपडेटेड वर्जन मिलना शुरू हो जोयेगा।

The Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एसएमएस प्लैटफॉर्म को रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) नाम के नेक्स्ट जेनरेशन प्लैटफॉर्म से रिप्लेस करने जा रहा है। रिर्पोट के मुताबिक पता चला है कि इस बदलाव के बाद यूजर्स को रीड रेसीट, हाई-क्वॉलिटी अटैचमेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। गूगल मैसेजिंग ऐप में होने जा रहे हैं नये बदलाव