×

जाने कैसे फ्लॉप के बाद भी हिट हुआ Threads ऐप्प , यूजर्स की संख्या हुई 15 करोड़ के पार

 

टेक न्यूज़ डेस्क,मेटा ने Twitter/X के टक्कर में Threads को पिछले साल लॉन्च किया है। Threads एक सोशल मीडिया एप है जिसके फीचर्स काफी हद तक एक्स जैसे ही हैं। लॉन्चिंग के दौरान ऐसा लगा था कि अब एक्स कुछ ही दिनों का मेहमान है। लॉन्चिंग के बाद Threads की लोकप्रियता की एक ऐसी आंधी चली कि हर कोई हैरान हो गया लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं और एक्स आज भी अपनी जगह पर है, लेकिन Threads की आंधी खत्म हो गई।अब जो नई रिपोर्ट आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि फ्लॉप होने के बाद भी Threads हिट है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि Threads के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 15 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसी साल फरवरी में यह संख्या 130 मिलियन यानी 13 करोड़ थी। Threads के यूजर्स की संख्या की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दी है। मेटा की प्लानिंग Threads के API की लॉन्चिंग की भी है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही मेटा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप के लिए Meta AI चैटबॉट को लॉन्च किया है।