×

ऑनलाइन पेमेंट करतें हैं तो इस्तेमाल करें इन सुरिक्षत ऐप्स को

 

जयपुर। आजकल ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज सभी जगह बढ़ गया है। और नोटबंदी के बाद से भारत में ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट काफी लोकप्रिय हुई है। शॉपिंग से लेकर खाना आर्डर करने, कैब बुक करने के लिए ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करतें हैं।
और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हम किसी ना किसी मनी ट्रांसफर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं। चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे में जिन्हे इस्तेमाल करना आसान भी है और सुरक्षित भी।

गूगल पे: Google ने इसे पहले गूगल तेज नाम से लॉन्च किया था। और अब यह गूगल पे के नाम से जाना जाता है। इसके ​जरिए आप आॅनलाइन ट्रांजिक्सन जैसें मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल जमा कराना, मूवी टिकट बुक कराना, किसी के बैंक खाते में पैसे भेजना आदि कर सकतें हैं।
PHONE PEY : यह भी एक अच्छा पमेंट ऐप है। इसके जरिये आप आप ट्राजिक्सन पर कैशबैश भी कमा सकतें हैं। कैशबैक प्राप्त करने के लिए केवल PhonePe वॉलेट का का इस्तेमाल करें और कैशबैक का फायदा उठाने के लिए आपका के वाई सी पूरी होना जरूरी है।
PAYTM : पेटीएम एक सेमी-क्लोज्ड वॉलेट है और इससे कोई कैश नहीं निकाला जा सकता। पेटीएम से कई अलग-अलग जगह (मर्चेट लोकेशन) पर सामान और सर्विस के लिए पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है। पेटीएम की शुरुआत के वक्त इससे सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट किया जा सकता था। इसके बाद फरवरी 2014 में कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा। पेटीएम के वॉलेट पार्टनर में उबर, बुकमायशो और मेकमायट्रिप समेत कई कंपनिया शामिल हैं। इसके अलावा शॉपिंग, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और फूड क्षेत्र की भी कई कंपनियों से पेटीएम की साझेदारी है।
BHIM : भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है।
PAYPAL : PayPal money भेजने और payment प्राप्त करने के लिए सबसे पुराना और भरोसेमंद सेवा है।अगर आप भारत से हैं तब आप Especially, इसे विदेशों से payment प्राप्त करने के लिए use कर सकते है।PayPal का उपयोग  विज्ञापन नेटवर्क से payment प्राप्त करने के लिए use कर सकते है। MobiKwik: यूजर इस एप में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं। साथ ही इससे मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग आदि भी की जा सकती है।
Freecharge:अये ई-पेमेंट सर्विस है। इससे मोबाइल फोन, डीटीएच, डाटा कार्ड आदि रिचार्ज कराए जा सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज सभी जगह बढ़ गया है। और नोटबंदी के बाद से भारत में ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट काफी लोकप्रिय हुई है। शॉपिंग से लेकर खाना आर्डर करने, कैब बुक करने के लिए ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करतें हैं। अत: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं— गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम, फ्रीचार्ज, मोबिविक, अमेजन पे। ऑनलाइन पेमेंट करतें हैं तो इस्तेमाल करें इन सुरिक्षत ऐप्स को