×

अगर आपके भी फोन में इनस्टॉल है ये Fake Loan Apps तो फ़ौरन कर दे डिलीट, एक झटके में गायब हो जाएगी मेहनत की कमाई

 

टेक न्यूज़ डेस्क - फर्जी लोन ऐप डाउनलोड करने के मामले में भारतीय यूजर्स पहले स्थान पर हैं। मैकएफी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया ऐप इंस्टॉल करने से पहले ज्यादातर यूजर ऐप के बारे में कोई रिसर्च नहीं करते। पिछले कुछ महीनों में फर्जी लोन ऐप ने लोगों को अपने जाल में फंसाया है।गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप हैं, जो बिना किसी वेरिफिकेशन के लोन देने का दावा करते हैं। लेकिन हकीकत में इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता। ये सिर्फ और सिर्फ स्कैम में फंसाने का जरिया हैं। फर्जी लोन ऐप से लोगों को सावधान करने के मकसद से मैकएफी ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन ऐप्स के बारे में बताया गया है, जो लोन देने का काम नहीं करते। बल्कि इनका मकसद स्कैम को अंजाम देना होता है।

निजता खतरे में पड़ सकती है
रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी लोन ऐप यूजर की पर्सनल और बैंक डिटेल चुरा लेते हैं, जिसके बाद उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर से जुड़ी सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी ने कहा है कि कुछ फर्जी लोन ऐप ऐसे हैं, जिन्हें 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है। अगर आपके पास गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 15 फर्जी लोन ऐप में से कोई भी है, तो उसे तुरंत डिलीट कर देना ही बेहतर है।यह भी कहा गया है कि इनमें से कुछ फर्जी लोन ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ यूजर्स के फोन में ये ऐप इंस्टॉल हैं।

सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हैं ये ऐप
McAfee द्वारा जारी की गई फर्जी लोन ऐप की लिस्ट आपके कॉल, मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन जैसी डिटेल्स को एक्सेस कर सकती है। ये आपकी निजी जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकती है।

फर्जी लोन ऐप की लिस्ट
Prestamo Seguro-Rapido, seguro
Prestamo Rapido-Credit Easy
RupeeKilat-Dana cair
KreditKu-Uang Online
Dana Kilat-Small Bag
Cash Loan-Vay tien
RapidFinance
PretPourVous
Huayna Money
IPRESTAMOS: Rapido
ConseguirSol-Dinero Rapido
EcoPret Pret Online