गूगल ने प्ले स्टोर से हटाये 85 ऐप्स
जयपुर। हाल ही में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 85 ऐप्स को हटाया है जिन्हें यूजर्स लाखों बार डाउनलोड कर चुके हैं। इनको हटाने का कारण रहा है इनमें छूपे हुए ऐडवेयर। गूगल के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने इन ऐप्स में एक ऐडवेयर छुपा हुआ पाया।
आपको बता दें कि इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स भी आई थीं कि प्ले स्टोर पर 150 से ज्यादा फर्जी ऐप्स भी मौजूद हैं। ये ऐप्स यूजर्स को ऐड दिखा कर डिवेलपर्स को पैसे कमाने में मदद करते हैं। यूजर्स इन ऐप्स को डाउनलोड करें इसके लिए ये ऐप्स यूजर्स को फ्री डेटा देने का लालच भी देते हैं।
इनमें से अगर लोकप्रिय ऐप्स की बात करें तो सुपर सेल्फी, कॉस कैमरा, पॉप कैमरा और वन स्ट्रोक लाइन पजल जैसे ऐप शामिल हैं।
इससे पहले भी गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी ऐप्स के मामले सामने आते रहे हैं। पिछले महीने अपडेट फॉर सैमसंग नाम का एक फर्जी ऐप प्ले स्टोर से हटाया गया था। इस फर्जी ऐप को लोग सैमसंग का ऐप समझकर डाउनलोड कर रहे थे।
हाल ही में गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 85 ऐप्स को हटाया है जिन्हें यूजर्स लाखों बार डाउनलोड कर चुके हैं। इनको हटाने का कारण रहा है इनमें छूपे हुए ऐडवेयर। गूगल के सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने इन ऐप्स में एक ऐडवेयर छुपा हुआ पाया। रिसर्चर्स ने इस ऐडवेयर को AndroidOS_Hidenad.HRXH के रूप में पहचाना। गूगल ने प्ले स्टोर से हटाये 85 ऐप्स