×

इन ऐप्स को भुलकर भी प्ले स्टोर से नहीं करें डाउनलोड..

 

जयपुर। पिछले कुछ दिनों से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। जिसको अनुसार बताया जा रहा है कि प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकतें हैं। हाल ही में प्ले स्टारे पर 85 ऐसे ऐप्स को देखा गया था जिनमें मैलवयेर थे। और ये ऐसे ऐप्स भी हैं जिन्हें लाखों बार यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। जिसमें अधिकतर ऐप्स फोटोग्राफी को लेकर थे। हाल ही में आई डॉक्टर वेब (Doctor Web) की एक रिपोर्ट के अनुसार प्ले स्टोर पर 33 नए मलीशस ऐप्स की पहचान की गई है। और ये ऐप 10 करोड़ बार यूजर्स द्वारा डाउनलोड किये जा चुके हैं।
कई यूजर गूगल मैप्स की बजाय अपने डिवाइस में नैविगेशन के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को रखते हैं। इन्हीं में से एक पॉप्युलर ऐप है रूट फाइंडर। डॉक्टर वेब की रिसर्च में पाया गया है कि यह ऐप भी मैलवेयर से ग्रसित है। ऐसे ही स्पीड बताने वाले दो ऐप जीपीएस स्पीडोमीटर और जीपीएस स्पीडोमीटर प्रो को भी खतरनाक ऐप्स की कैटिगरी में रखा गया है। इन ऐप्स से यूजर्स को जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान होता है।

Google play store

इसके अलावा ऐसे ऐप जो डॉक्यूमेंट रीडर हैं जैसे PDF व्यूअर, नोटपैड टेक्स्ट रीडर और नोटपैड टेक्स्ट रीडर प्रो जिनका इनका इस्तेमाल डॉक्यूमें फाइल को पढ़ने और एडिट करने के लिए किया जाता है। इन ऐप्स को भी रिसर्चर ने वायरस से इंफेक्टेड बताया है।

google play store

प्ले स्टोर पर मौजूद ढेरों धार्मिक ऐप जैसे मुस्लिम प्रेयर टाइम्स ऐंड किबला कंपास, किबला कंपास- प्रेयर टाइम्स, कुरान, कलमा अजान, फुल कुरान एमपी3, एआई कुरान एमपी3, प्रेयर टाइम्स, रमदान टाइम्स, सिख वर्ल्ड जैसे ऐप ऐसे पाये गयें हैं जो वायरस इंनफेक्टेड हैं।

हाल ही में आई डॉक्टर वेब (Doctor Web) की एक रिपोर्ट के अनुसार प्ले स्टोर पर 33 नए मलीशस ऐप्स की पहचान की गई है। जैसे - PDF व्यूअर, नोटपैड टेक्स्ट रीडर और नोटपैड टेक्स्ट रीडर प्रो धार्मिक ऐप जैसे प्रेयर टाइम्स, कुरान, कलमा अजान, फुल कुरान एमपी3, एआई कुरान एमपी3, प्रेयर टाइम्स, रमदान टाइम्स, सिख वर्ल्ड जैसे ऐप ऐसे पाये गयें हैं जो वायरस इंनफेक्टेड हैं। इन ऐप्स को भुलकर भी प्ले स्टोर से नहीं करें डाउनलोड..