×

MacOS यूजर्स के लिए आई बुरी खबर! 54 दिन बाद नहीं कर पाएंगे WhatsApp का इस्तेमाल, जानिए क्या है वजह 

 

टेक न्यूज़ डेस्क - समय के साथ मशहूर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भी खुद को अपडेट करता रहता है। ऐसे में पुराने डिवाइस के लिए यह उतना नया नहीं रहता। आसान भाषा में कहें तो पुराना सॉफ्टवेयर डिवाइस को सपोर्ट नहीं कर पाता। WhatsApp का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी Meta ने उन डिवाइस और ऐप्स की जानकारी दी है जिनमें WhatsApp काम करना बंद कर देगा और इसके अलावा यह भी बताया है कि उन यूजर्स को ऐप चलाने के लिए क्या करना होगा।

ये यूजर्स WhatsApp नहीं चला पाएंगे
दरअसल, इस हफ्ते ही WaBetaInfo के जरिए जानकारी मिली थी कि पुराने ऐप्स बंद हो जाएंगे। वहीं, अब यह साफ हो गया है कि WhatsApp पुराने सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेगा। Meta ने पुष्टि की है कि macOS ऐप में WhatsApp काम करना बंद कर देगा। लेटेस्ट अपडेट की वजह से macOS ऐप में WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। WhatsApp लगातार अपने नए वर्जन और अपडेट पेश कर रहा है, जिसकी वजह से यह पुराने सिस्टम को सपोर्ट नहीं कर पाएगा।

54 दिन में बंद हो जाएगा WhatsApp!
टिपस्टर ने यह भी दावा किया है कि पुराने macOS WhatsApp वर्जन बंद होने वाले हैं, जिसके लिए यूजर्स के पास 54 दिन का समय है। इसके बाद यूजर पुराने macOS ऐप के तहत WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। MacOS यूजर WhatsApp का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी भी मेटा ने दी है।

Apple MAC में WhatsApp कैसे चलेगा?
मेटा के मुताबिक, macOS यूजर WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट से नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, Mac App Store पर भी WhatsApp लेटेस्ट वर्जन के साथ उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, डेडलाइन खत्म होने से पहले आपको WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।

MacOS पर क्यों खत्म हो रहा है WhatsApp का पुराना वर्जन?
दरअसल, WhatsApp के इस वर्जन को इलेक्ट्रॉन का इस्तेमाल करके डेवलप किया गया था जो Mac पर वेब ऐप के तौर पर चल रहा था। इस वर्जन की परफॉर्मेंस के लिए कुछ सीमाएं थीं। वहीं, WhatsApp के नए फीचर्स और लेटेस्ट अपडेट पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं कर सकते, जिसकी वजह से धीरे-धीरे WhatsApp का पुराना वर्जन उनके पुराने सिस्टम पर काम करना बंद कर देगा, चाहे वो एंड्रॉयड हो या macOS।