×

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, FIFA WC का फाइनल खेलेगी लियोनेल मेसी की टीम
 

 

फुटबॉल/क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।फीफा विश्व कप 2022 में लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना अपने अभियान का आगाज जीत के साथ नहीं कर पाई। पहले ही मैच में मेसी की टीम को सऊदी अरब के खिलाफ हार मिली। सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को  2-1 से हराया । दो बार की खिताब विजेता अर्जेंटीना की हार से कई फैंस दुखी हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अर्जेंटीना के लिए यह हार अच्छी है।

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सुर्खियां बटोर रहे Suryakumar Yadav ने अब अपने बयान से मचाया तहलका 

मोहम्मद आमिर ने तो यह तक भविष्यवाणी कर दी है कि अर्जेंटीना फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल खेलेगी। मोहम्मद आमिर ने इस दौरान टी 20 विश्व कप 2022 का उदाहरण तक दे डाला है।

IPL 2023 में खेलते नजर आ सकते हैं Joe Root,  इंग्लिश खिलाड़ी ने खुद जाहिर की इच्छा

मोहम्मद आमिर ने कहा कि अर्जेंटीना मेरी पसंदीदा टीम है और यह तो सभी जानते हैं।हार गए हैं , ठीक है, लेकिन खेल में ऐसा होता रहता है । लेकिन मुझे लगता है कि अर्जेंटीना फाइनल खेलेगी। पूछिए क्यों ? इसके दो कारण हैं एक पाकिस्तान आयरलैंड से हारा था और दूसरा इंग्लैंड आयरलैंड से हारा था और दोनों ने टी 20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच खेला था।

मुश्किल में फंसे Yuvraj Singh, इस मामले में मिला नोटिस, भरना पड़ सकता है जुर्माना 
 

बता दें कि टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान को कमजोर टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ  हार मिली थी, जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की तुलना में सऊदी अरब को कमजोर टीम के रूप में देख  जा रहा था लेकिन उसने मेसी की टीम के खिलाफ ही बड़ा उलटफेर  करके सबको हैरान कर दिया । टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में हार  के  साथ  अर्जेंटीना के लिए कहीं ना कहीं  आगे की राह मुश्किल हो गई है।