×

मासिक कार्तिगाई पर इस विधि से करें पूजा, जानिए तारीख और मुहूर्त 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और हर एक व्रत अपने आप में महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल को मासिक कार्तिगाई दीपक का पर्व मनाया जाता है इस दिन अक्षय तृतीया भी है जिसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। मासिक कार्तिगाई हर माह में कृतिका नक्षत्र के दिन ​मनाया जाता है।

इसी शुभ दिन पर शिव ज्योत रूप में प्रकट हुए थे। ऐसे में इस दिन भगवान शिव के ज्योत रूप की पूजा की जाती है। और रात्रि में पंक्तियों में ज्योत जलाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से शिव प्रसन्न होकर साधक के सभी दुख और संकट दूर हो जाते है और जीवन में शक्ति का संचार होता है। तो आज हम आपको मासिक कार्तिगाई के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते है। 

पूजन की संपूर्ण विधि—
आपको बता दें कि मासिक कार्तिगाई के दिन सुबह जल्दी उठकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें और सफेद वस्त्रों को धारण कर शिव शंकर को प्रणाम करेंरू। इसके बाद भगवान सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। अब पूजन स्थल पर बैठकर प्रभु की विधिवत पूजा आरंभ। करें भगवान शिव को फल, पुष्प, भांग, धतूरा अर्पित कर धूप दीपक जलाएं।

इसके बाद भगवान की आरती करें। शिव शंकर से अपने परिवार की सुख समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना करें फिर पूरा दिन व्रत रखकर शाम के वक्त दोबारा शिव पूजा आरती करें और बाद में फलाहार ग्रहण करें। मान्यता है कि इस विधि से पूजा करने से शिव प्रसन्न होकर कृपा करते है।