कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी व्रत, जानिए तारीख और मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत पड़ते हैं लेकिन इन सभी में एकादशी व्रत को अधिक महत्व दिया जाता हैं जो कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता हैं और इसे निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी की तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक है और एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की पूजा को समर्पित होता हैं
इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं इस बार एकादशी का व्रत 31 मई दिन बुधवार को रखा जाएगा। तो आज हम आपको एकादशी व्रत पूजन से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
निर्जला एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त—
एकादशी तिथि का आरंभ 30 मई को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर होगा।
एकादशी तिथि का समापन 31 मई को दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर होगा।
उदयातिथि की मानी तो एकादशी का व्रत पूजन 31 मई के दिन करना ही उत्तम रहेगा। वही व्रत का पारण 1 मई दिन गुरुवार को किया जाएगा। इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 10 मिनट तक का है। आपको बता दें कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है इस दिन भगवान विष्णु के संग माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी प्रकार के कष्टों व समस्याओं का समापन हो जाता हैं। निर्जला एकादशी पर जल का दान करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती हैं।