साल 2024 में कब से शुरू हो रहा सावन? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो साल के 12 महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन सावन का महीना बहुत ही खास होता है जो कि भगवान शिव की साधना आराधना का महीना होता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना है इस महीने भक्त भगवान शिव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास हिंदू धर्म का पांचवां महीना होता है इस महीने कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं इसके साथ ही सावन में पड़ने वाले सोमवार को भी विशेष माना गया है। मान्यता है कि इस पवित्र महीने में जो भक्त भक्ति भाव से प्रभु की आराधना करता है
उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और जीवन की परेशानियों का निवारण होता है इसी महीने भक्त कांवड़ यात्रा भी करते हैं जिससे विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि साल 2024 में सावन कब से लग रहा है तो आइए जानते हैं।
जानें कब से शुरू हो रहा सावन—
हिंदू पंचांग के अनुसार अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है और इस माह के समापन के बाद श्रावण मास का आरंभ हो जाएगा। इस बार सावन 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरू हो रहा है और इसका समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को हो जाएगा। इस साल सावन की शुरुआत और अंत दोनों ही सोमवार से हो रही है जो कि अपने आप में बेहद ही खास है इस दौरान भक्त प्रभु की विधिवत पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।