कब करें जया एकादशी व्रत? यहां जानें सही तारीख और मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को खास बताया गया है जो कि हर माह में दो बार आती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किया जाता है। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है।
पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है इसे कई अन्य नामों से भी जानते हैं जिसमें अजा और भीष्म एकादशी है। इस एकादशी के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से दुखों का निवारण होता है तो आज हम आपको जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
कब करें जया एकादशी व्रत—
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 7 फरवरी दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 26 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 8 फरवरी को शनिवार रात 8 बजकर 16 मिनट पर हो जाएगा। वही जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को करना शुभ रहेगा।
एकादशी पूजा मुहूर्त—
आपको बता दें कि जया एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर 9 बजकर 54 मिनट तक है इसके बाद दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 1 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। दोपहर 12 बजकर 41 मिनट से लेकर 2 बजकर 4 मिनट तक शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहा है। वही दोपहर 3 बजकर 27 मिनट से लेकर 4 बजकर 51 मिनट तक आखिरी शुभ मुहूर्त है।