×

कब है इस साल की ज्येष्ठ पूर्णिमा, जानें ​तिथि मुहूर्त और महत्व 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है पंचांग के अनुसार अभी ज्येष्ठ माह चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है जो कि बहुत ही खास मानी जाती है पूर्णिमा तिथि धन वैभव की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित होती है

इस दिन भक्त देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर उपवास भी रखते हैं इसके अलावा पूर्णिमा के दिन भगवान श्री सत्यनारायण की आराधना व कथा सुनने से कष्टों से राहत मिल जाती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। हर माह के अंतिम दिन पूर्णिमा पड़ती है इसके बाद से नए महीने का आरंभ हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल की ज्येष्ठ पूर्णिमा कब मनाई जा रही है तो आइए जानते हैं विस्तार से। 

ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि और मुहूर्त—
ज्येष्ठ पूर्णिमा को बेहद ही खास माना गया है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान होता है मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से जीवन में सुख शांति का वास होता है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इस साल की ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून को पड़ रही है इस दिन सुबह और शाम किसी भी समय देवी देवताओं की आराधना की जा सकती है मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें साथ ही देवी को खीर का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करने से भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है।