×

कब है मातंगी जयंती, जानिए तारीख और पूजा विधि

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन इन सभी में मातंगी जयंती बेहद ही खास मानी जाती है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मातंगी जयंती मनाई जाती है जो कि इस बार 23 अप्रैल को पड़ रही हरूै। इस दिन दस महाविद्याओं की एक देवी मां मातंगी की पूजा की जाती है।

मां मातंगी देवी संगीत की देवी मानी जाती है। मान्यता है कि इनकी पूजा उपासना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है साथ ही साथ सुख शांति और समृद्धि का भी आगमन होता है तो आज हम आपको मातंगी जयंती से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते है। 

मां मातंगी की संपूर्ण पूजा विधि—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मातंगी जयंती के शुभ दिन पर सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद माता का ध्यान करते हुए पूजन की तैयारी करें। सबसे पहले भगवान श्री सूर्यदेव को जल अर्पित करें फिर पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध करें और एक चौकी श्पर माता की तस्वीर स्थापित कर देवी मां को वस्त्र और श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।

फिर माता की विधिवत पूजा करें देवी मां को फल, पुष्प, अक्षत, कुमकुम अर्पित करें और धूप दीपक जलाएं इसके बाद माता को भोग लगाएं और मां मतांगी की आरती पढ़ें। अंत में अपनी प्रार्थना देवी मां से कहें। मान्यता है कि इस विधि से माता रानी की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।