सावन में कब है हरियाली अमावस्या? नोट करें दिन तारीख और मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है लेकिन सावन में पड़ने वाली अमावस्या को बेहद ही खास माना जाता है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
सावन में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है इस दिन शिव पार्वती की पूजा करना लाभकारी माना जाता है इसके अलावा अमावस्या के दिन पितरों के पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने से पुण्य की प्राप्ति होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हरियाली अमावस्या की तारीख और इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
कब है हरियाली अमावस्या—
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की पहली अमावस्या यानी हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती है और व्रत आदि भी रखती है इसके अलावा यह शुभ दिन पितरों के पिंडदान और श्राद्ध कर्म के लिए भी अच्छा माना जाता है हरियाली अमावस्या का पर्व जीवन में पर्यावरण का महत्व बताता है। इस दिन किसान खेती में प्रयोग होने वाले उपकरणों की भी पूजा करते हैं और ईश्वर से अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं।
हरियाली अमावस्या का मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार सावन में कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 3 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर आरंभ हो जाएगा। वही अगले दिन यानी 4 अगस्त दिन रविवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार 4 अगस्त को ही हरियाली अमावस्या का पर्व मनाया जाएगा। इस साल सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र में हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी।