कब है बटुक भैरव जयंती, इन उपायों से मिलता है लाभ दूर होता है दुर्भाग्य
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है लेकिन बटुक भैरव जयंती को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान भैरव की पूजा आराधना को समर्पित है इस दिन भगवान शिव के भैरव स्वरूप की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखा जाता है
इस बार बटुक भैरव जयंती का पर्व 16 जून को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो दुर्भाग्य दूर हो जाता है और भैरव बाबा के आशीर्वाद से कल्याण होता है तो आज हम आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं।
बटुक भैरव जयंती पर करें ये उपाय—
आपको बता दें कि बटुक जयंती के दिन भैरव बाबा की सवारी श्वान यानी कुत्ते की पूजा करने और उसे दूध पिलाने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं इससे जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचाव भी होता है। इसके अलावा बटुक जयंती पर काले कुत्ते की पूजा कर उसे सरसों तेल लगी रोटी जरूर खिलाएं। साथ ही ॐ बटुक भैरवाय नमः मंत्र का जाप भी करें ऐसा करने से लाभ मिलता है।
अशुभ ग्रहों के प्रभावों को कम करने के लिए इस दिन आप शिव की पूजा अर्चना करें इस दौरान शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। भैरव जयंती के दिन भैरव बाबा को सफेद पुष्प, केला, लड्डू, मीठे पुए और पंचामृत अर्पित करें ऐसा करने से भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है इस दिन सरसों तेल में उड़द के पकौड़े, पापड़, पुए आदि बनाकर किसी शनि मंदिर में रख आए या फिर गरीबों को बांट दें। ऐसा करने से शनि दोष दूर हो जाता है और प्रभु की कृपा बरसती है।