×

कब है आमलकी एकादशी, जानिए तारीख और शुभ मुहूर्त 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः वैसे देखा जाए तो हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते है लेकिन इन सभी में एकादशी का व्रत सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में से एक है, इस दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की आराधना व पूजा करना भी उत्तम माना जाता है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पख की एकादशी तिथि पर आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है। 

इसे आंवला एकदशी और रंगभरी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा करना उत्तम माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु को आंवला अर्पित करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। इस बार आंवला एकादशी का व्रत  3 मार्च को किया जाएगा। तो आज हम आपको आंवला एकादशी से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है, तो आइए जानते है। 

आमलकी एकादशी का शुभ मुहूर्त-
धार्मिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की आमलकी एकादशी तिथि का आरंभ 2 मार्च को सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 3 मार्च को सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार आमलकी एकादशी का व्रत 3 मार्च को करना उत्तम रहेगा। वही व्रत पूजा का पारण 4 मार्च को सुबह 6 बजकर 48 मिनट से सुबह 9 बजकर 9 मिनट पर किया जा सकता है।

एकादशी पर जरूर करें ये काम-
आपको बता दें कि आमलकी एकादशी के दिन कुछ उपायों को करना लाभकारी होता है अगर किसी के विवाह में कोई अड़चन आ रही है या फिर विवाह होने में देरी हो रही है तो ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें इसके साथ ही पीले वस्त्रों में आंवला रखकर उसकी भी पूजा करें बाद में ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का कम से कम पांच माला जाप जरूर करें। मंत्र जाप समाप्त होने के बाद आप इस आंवले को पूजा स्थल पर रख दें मान्यता है कि इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और शीध्र विवाह के योग बनने लगते है।