Vaikuntha Ekadashi 2025 पर इन उपायों को करने से होगी स्वर्ग की प्राप्ति
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी व्रत को विशेष माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं। जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखकर श्री हरि विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
नए साल 2025 में पहला एकादशी व्रत पौष पुत्रदा एकादशी होगा। जिसका उपवास पौष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाएगा। पौष पुत्रदा एकादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए उत्तम मानाजाता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इस साल की पहली एकादशी यानी वैकुंठ एकादशी 10 जनवरी को मनाई जाएगी तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस दिन किए जाने वाले उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
वैकुंठ एकादशी पर करें ये उपाय—
वैकुंठ एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। अब पूजा स्थल की साफ सफाई करें और उसे पुष्प व दीपक से सजाएं। इसके बाद भगवान विष्णु को लाल वस्त्र अर्पित करें साथ ही भगवान को गंगाजल से स्नान कराएं।
इसके बाद उन्हें पुष्प, चंदन, रोली, सिंदूर अर्पित करें अब भगवान की विधिवत पूजा कर उनके मंत्रों का जाप करें। भगवान विष्णु को इस दिन फल और मिठाई का भोग लगाएं। अंत में प्रभु की आरती करें और दिनभर उपवास रखें। इस दिन विष्णु चालीसा का पाठ करना लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि इस तरह से पूजा करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।