×

Sharad Purnima 2024 इस दिन पड़ रही शरद पूर्णिमा, जानें सही तारीख से लेकर पूजा मुहूर्त तक 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है। इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद माता लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु की पूजा करने से शुभ फलों में वृद्धि होती है। साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।

पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के अगले दिन शरद पूर्णिमा पड़ती है इस दिन कोई भी कार्य करने पर सिद्धि मिलती है। शरद पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही चंद्रमा को जल अर्पित करने से मानसिक तनाव दूर हो जाता है साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि आती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा शरद पूर्णिमा की तारीख और शुभ मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

शरद पूर्णिमा की तारीख और मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 16 अक्टूबर की रात 8 बजकर 40 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी की 17 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। वही उदया तिथि के अनुसार शरद पूर्णिमा का व्रत और पूजन 16 अक्टूबर को ही किया जाएगा। इस दिन चंद्रोदय का समय शाम को 5 बजकर 5 मिनट तक है। ऐसे में 16 अक्टूबर को ही शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती के बहुत करीब होता है और इससे निकलने वाली किरणें मानव शरीर को लाभ प्रदान करती है और रोगों से छुटकारा दिलाती हैं।