×

राखी की थाली में इन चीजों को करें शामिल वरना अधूरी रह जाएगी पूजा

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः देशभर में रक्षाबंधन का पर्व आज यानी 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है यह त्योहार भाई बहन के प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है उनकी आरती उतारती है और लबंी आयु के लिए मंगल कामना करती है वही भाई अपनी बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन लेते हैं। इस त्योहार को देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है

वही ज्योतिष के अनुसार रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने से पहले उसकी पूजा भी की जाती है तिलक आदि लगाया जाता है ऐसे में पूजन की थाली का बेहद महत्व होता है, जिसमें सभी तरह की पूजन सामग्री होती है तो आज हम आपको रक्षाबंधन की थाली के बारे में बता रहे हैं कि इसमें कौन से चीजों को रखना जरूरी होता है वरना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है और फल भी नहीं मिलता है तो आइए जानते हैं। 

राखी की थाली में रखें ये चीजे़-
आपको बता दें कि पूजन थाली में अक्षत का होना बेहद ही जरूरी होता है अक्षत हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों में शामिल किया जाता है इसलिए आप राखी की थाली मे भी इसे जरूर रखें। इसके बिना पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। तिलक करते वक्त अक्षत लगाना जरूरी होता है इससे भाई की आयु लंबी होती है और जीवन में सुख संपन्नता आती है। रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली में दीपक का होना भी जरूरी माना गया है

थाली में दीपक जलाकर भाई की आरती उतारी जाती है कहते हैं कि दीपक जलाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है। इस दिन भाई के लिए थाली सजाते वक्त उसमें कुमकुम या रोली जरूर रखें। इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है राखी बांधने से पहले भाई को सिंदूर का तिलक लगाना शुभ होता है। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है वही आज के दिन भाई के मस्तक पर चंदन लगाना चाहिए इससे मन शांत रहता है चंदन को माथे पर लगाने से श्री विष्णु और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है।