×

14 सितंबर को है राधा अष्टमी, जानिए श्रीकृष्ण से कितनी बड़ी थीं राधारानी

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही हाल ही में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव जन्माष्टमी मनाया गया हैं इसके ठीक 15 दिनों के बाद भाद्रपद मास के ही शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा जी का जन्म हुआ था। इस अष्टमी को राधा अष्टमी कहा जाता हैं इस साल 14 सितंबर दिन मंगलवार को राधा अष्टमी मनाई जाएगी। तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

राधाकृष्ण के प्रेम और उनकी लीलाएं तो खासी मशहूर हैं और इसके साथ कई रहस्य भी है जो आज भी अनसुलझे हैं फिर चाहे वह आज भी वृंदावर में रोजाना श्रीकृष्ण का राधा के साथ रास करने आने की घटना हो या जगन्नाथ में धड़कता उनका दिल हो। ऐसा ही एक अनुसलझा रहस्य राधा कृष्ण की उम्र के अंतर को लेकर भी हैं। 

कहा जाता है कि राधा रानी अपने प्रियतम श्रीकृष्ण से उम्र में बड़ी थी। धर्म पुराणों में तो कुछ जगह पर उनके विवाहित होने की बात भी कही गई हैं पद्म पुराण के अनुसार राधा का जन्म बरसाने में वृषभानु नाम के वैष्य गोप और उनकी पत्नी कीर्ति के घर हुआ था। पुराणों के अनुसार जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, तो उसके उत्सव में शामिल होने के लिए राधा अपने माता पिता के साथ नंदगांव स्थित उनके घर गईं थी। उस समय राधा जी 11 महीने की थी। 

वही कुछ पुराणों में राधारानी को कृष्ण जी से पांच वर्ष बड़ा बताया गया हैं श्रीमद्भागवत और विष्णुपुराण के अनुसार जब कंस के अत्याचार से बचने के लिए नंदजी कुटुम्बियों और सजातियों के साथ नंदगांव से जाकर वृंदावन में बस गए थे, तो यहीं कृष्ण और राधा की सबसे अधिक लीलाएं हुईं थी।

बरसाना यहां से बहुत करीब था और वहीं राधा रहती हैं ऐसे में सात साल के कृष्ण और 12 साल की राधा अपने गोप गोपियों के साथ मिलकर रास करते थे। कुल मिलाकर राधा कृष्ण की उम्र में अंतर को लेकर अलग अलग पुराणों में कई तरह का उल्लेख मिलता हैं मगर सभी जगह पर राधा की उम्र कृष्ण से बड़ी बताई गई हैं।