×

नवरात्रि के आठवें दिन करें मां महागौरी की उपासना, मिलेंगी अलौकिक सिद्धियां

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं ऐसे में आज नवरात्रि का आठवां दिन है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती हैं मां का यह रूप पूर्णत गौर वर्ण हैं इनके सभी आभूषण और वस्त्र सफेद हैं इसलिए उन्हें श्वेताम्बरधरा कहा गया हैं मां का वाहन वृषभ है इसलिए मां को वृषारूढा कहते हैं

पति रूप में शिव को प्राप्त करने के लिए महागौरी ने कठोर तपस्या की थी। इसी कारण इनका शरीर काला पड़ गया, मगर तपस्या से प्रसन्न होकर शिव ने इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर कांतिमय बना दिया। उनका रूप गौर वर्ण का हो गया। इसलिए मां महागौरी कहलाईं। तो आज हम आपको इस दिन से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।

मां अमोघ फलदायिनी हैं और इनकी पूजा आराधना से भक्तों के पूर्व संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं माता की कृपा से अलौकिक सिद्धियां प्राप्त होती हैं अष्टमी के दिन महिलाएं सुहाग की रक्षा के लिए देवी मां को चुनरी भेंट करती हैं माता की कृपा से अलौकिक सिद्धियां की प्राप्ति होती हैं अष्टमी के दिन माता की उपासना में गुलाबी रंग के वस्त्र का प्रयोग करना चाहिए। अष्टमी पर मां भगवती को नारियल का भोग लगाएं व नारियल का दान करें। इससे संतान संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं

माता महागौरी का पूजन करते वक्त पीले पुष्प अर्पित करें मां महागारी को हलवा का भोग लगाना चाहिए मान्यता है कि माता रानी को काले चने प्रिय हैं अष्टमी के दिन पूजा के बाद कन्याओं को भोजन करना उत्तम माना जाता हैं जो भक्त अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा करता हैं उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं देवी मां महागौरी को नारियल का भोग भी जरूर लगाना चाहिए मां संगीत व गायन से भी प्रसन्न हो जाती हैं।