×

इस दिन से शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि

 

आपको बता दें, कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत ही खास माना जाता हैं वही शारदीय नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष रूप की जाती हैं वही नवरात्रि के शुरुआत होने से पहले इसकी तैयारी शुरू होने लग जाती हैं वही नवरात्रि ऐसा पर्व माना जाता हैं जिसमें सभी तरह के शुभ कार्य और खरीदारी की जा सकती हैं। वही शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती हैं वही नवरात्रि में देवी शक्ति के सभी नौ अलग अलग स्वरूपों की आराधना होती हैं। वही शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। तो आज हम आपको नवरात्रि की सभी तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर नवरात्रि की तिथियां और देवी उपासना
नवरात्रि का पहला दिन 29 सितंबर
प्रतिपदा
मां शैलपुत्री पूजा, कलश स्थापना
नवरात्रि दूसरा दिन 30 सितंबर
द्वितीया, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
नवरात्रि तीसरा दिन 1 अक्टूबर
तृतीया— मां चंद्रघंटा पूजा
नवरात्रि चौथा दिन— 2 अक्टूबर

चतुर्थी— मां कुष्मांडा पूजा
नवरात्रि पांचवां दिन— 3 अक्टूबर
पंचमी, मां स्कंदमाता पूजा
नवरात्रि छठा दिन— 4 अक्टूबर
षष्ठी, मां कात्यायनी पूजा
नवरात्रि सातवां दिन— 5 अक्टूबर
सप्तमी, मां कालरात्रि ​पूजा
नवरात्रि आठवां दिन— 6 अक्टूबर
अष्टमी, मां महागौरी
दुर्गा महानवमी पूजा
दुर्गा महा अष्टमी पूजा

नवरात्रि नवां दिन— 7 अक्टूबर
नवमी, मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि पारणा
नवरात्रि दसवां दिन— 8 अक्टूबर 2019
दशमी दुर्गा विसर्जन
विजय दशमी

नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष रूप की जाती हैं वही नवरात्रि के शुरुआत होने से पहले इसकी तैयारी शुरू होने लग जाती हैं वही नवरात्रि ऐसा पर्व माना जाता हैं जिसमें सभी तरह के शुभ कार्य और खरीदारी की जा सकती हैं। वही शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती हैं इस दिन से शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि