×

Chaitra Navratri 2024 आज मां कुष्मांडा की पूजा के दौरान जरूर करें ये काम, पूरी होगी मनोकामना

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 12 अप्रैल दिन शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है जो कि मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा को समर्पित किया गया है इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना का विधान होता है इस दिन भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और दिनभर का उपवास भी रखते हैं माना जाता है कि मां कुष्मांडा की आराधना करने से जीवन की परेशानियों का समाधान हो जाता है और खुशहाली आती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा भव्य और सुंदर छवि वाली देवी है इनकी पूजा सारे दुखों का नाश करती है। कथाओं के अनुसार मां कुष्मांडा की मुस्कान की एक झलक ने पूरे सृष्टि का निर्माण कर दिया था ऐसे में नवरात्रि के चौथे दिन माता की पूजा आराधना के दौरान अगर उनकी आरती और मंत्रों का जाप किया जाए तो देवी प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण कर देती हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मां कुष्मांडा की आरती। 

यहां पढ़ें मां कुष्मांडा की आरती—

मां कूष्मांडा का मंत्र
सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।

मां कूष्मांडा की आरती 

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥

लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥