नवरात्रि में मां दुर्गा के इन मंत्रों को जपने से पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा हैं नवरात्रि में शक्ति की साधना विभिन्न तरह से की जाती हैं कोई व्रत रखकर तो कोई माता का भव्य श्रृंगार कराकर तो कोई मां के गुणगान करके करता हैं मां दुर्गा की कृपा पाने का एक और महाउपाय हैं मंत्र जाप।
मंत्र में असीम शक्ति होती हैं जिसके माध्यम से आपकी शक्ति की साधना को शीघ्र ही सफल होती हैं और देवी दुर्गा की कृपा से दुख दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं एक ऐसा ही महामंत्र हैं नर्वाण मंत्र— “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.” नौ अक्षरां वाले इस मंत्र का जाप मां की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए विशेष रूप से किया जाता हैं तो आज हम आपको नर्वाण मंत्र से जुड़ी जानकारी बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
अगर आप इस नवरात्रि में देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आप मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष उपाय जरूर करें। इसके लिए सुबह स्नान ध्यान करने के बाद किसी बिल्वपत्र यानी कि बेल के पेड़ की जड़ में बैठकर एक मास त नवार्ण मंत्र का जाप करें साथ ही साथ कमल पुष्प को दूध में डुबोकर हवन करें इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने साधक के घर में धन का भंडार भर देती हैं।
अगर आपको हर समय किसी ज्ञात अज्ञात शत्रुओं से खतरा बना रहता है तो आपके लिए नर्वाण मंत्र का जाप अत्यंत ही प्रभावी उपाय हैं मान्यता है कि नवरात्रि के पावन पर्व पर अगर आप किसी पवित्र सरोवर या नदी में नाभि तक जल में खड़े होकर नर्वाण मंत्र का दस हजार जप करते या फिर योग्य ब्राह्मणों के द्वारा करवाते हैं तो माता की कृपा से आपके जीवन से जुड़ा बड़ा से बड़ा संकट समय रहते ही दूर हो जाता हैं।
अगर आप इस नवरात्रि शक्ति की साधना करके अपनी किसी विशेष इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो आपको नवरात्रि में दुर्गासप्तशती के पाठ में नवार्ण मंत्र सम्पुट लगाकर कम से कम नौ पाठ जरूर करने चाहिए। अष्टमी की रात्रि को इस मंत्र से हवन करने के उपरान्त नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने से भी मनोकामना शीघ्र ही पूरी हो जाती हैं।