Masik Krishna Janmashatami 2024 कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, नोट करें तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन मासिक कृष्ण जन्माष्टमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा की जाती है और व्रत आदि भी रखने का विधान होता है।
मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही संतान संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं भी दूर हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की दिन तारीख और मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख और मुहूर्त—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ था इसलिए हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है धार्मिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के बाद अगली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 1 अप्रैल दिन सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा आराधना के साथ ही व्रत करना लाभकारी माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की विधि विधान से पूजा करना लाभकारी माना जाता है मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से संतान संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।