आज महाशिवरात्रि पर ऐसे करें शिव का रुद्राभिषेक, मिट जाएंगे सारे रोग-शोक
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 1 मार्च दिन मंगलवार को देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा हैं महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव को प्रिय हैं इस दिन शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक बेहद खास माना जाता है वेदों में भी रुद्राभिषेक की महिमा का वर्णन किया गया हैं
यजुर्वेद में कहा गया है कि घर पर या शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करना अत्यंत लाभकारी होता हैं रुद्राभिषेक करने से ग्रह नक्षत्रों के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं साथ ही जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं ऐसे में आज हम आपको रुद्राभिषेक की सही विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
रुद्राभिषेक की विधि—
रुद्राभिषेक के लिए शिवलिंग को उत्तर दिशा में रखना चाहिए अभिषेक करने वाले का यह अन्य लोगों का मुख पूरब की ओर होना उत्तम माना गया है सबसे पहले श्रृंगी से शिवलिंग पर गंगाजल डालें और फिर अभिषेक की शुरुआत करें। रुद्राभिषेक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र, शिव पंचाक्षर मंत्र या रूद्र मंत्र का जाप करना चाहिए
पूजन करते वक्त शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। इसके बाद पान का पत्ता, बेलपत्र, सुपारी इत्यादि पूजन सामग्रियां शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद शिव के निमित्त बनाए गए भोग अर्पित करें साथ ही शिव मंत्र का 108 बार जाप करें इतना करने के बाद सपरिवार शिव की आरती करें शिव की आरती के बाद अभिषेक के जल का पूरे घर में छिड़काव करें। अभिषेक के दौरान शिव मंत्रों का जाप जारी रखना अच्छा माना जाता हैं।
रुद्राभिषेक एक महत्वपूर्ण पूजा है ऐसे में अभिषेक शुरु करने से पहले देवी देवताओं का आवाह्न करना जरूरी होता है सबसे पहले श्री गणेश का आवाह्न करते हैं इसके बाद माता पार्वती, नवग्रह, पृथ्वी माता, ब्रह्मदेव, मां लक्ष्मी, अग्नि देव, सूर्यदेव और मां गंगा का आवाह्न और पूजन किया जाता है इसके बाद सभी देवी देवताओं को अक्षत, रोली और पुष्प चढ़ाकर उनकी स्तुती की जाती हैं इसके बाद रुद्राभिषेक शुरू किया जाता हैं।