इस साल जन्माष्टमी पर पूजा के लिए मिलेगा बस इतना समय, नोट करें तारीख और मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान कृष्ण की पूजा को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी शुभ दिन पर श्री हरि के स्वरूप भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था जिसे जन्माष्टमी के तौर पर देशभर में मनाया जाता है।
शास्त्र अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि को हुआ था। ऐसे में इस दिन उपवास रखते हुए भगवान कृष्झा की पूजा करने से जातक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
साथ ही इस दिन जयंती योग का भी निर्माण हो रहा है इस शुभ योग में श्रीकृष्ण की पूजा करना बहुत ही पुण्यदायी माना जाता है लेकिन आपको बता दें कि जन्माष्टमी पर पूजा के लिए बस कुछ ही मिनट प्राप्त हो रहे हैं तो आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त।
जन्माष्टमी की तारीख और मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ रविवार 25 अगस्त को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी सोमवार 26 अगस्त को शाम 4 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। ऐसे में भक्तों को पूजा करने के लिए कुल 45 मिनट का मुहूर्त ही प्राप्त हो रहा है इस मुहूर्त में पूजा करना लाभकारी साबित होगा।