×

जन्माष्टमी पूजा में पढ़ें बाल कृष्ण जी की आरती, मिलेगा व्रत पूजन का पूर्ण फल

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही श्रीकृष्ण भक्तों के लिए जन्माष्टमी पर्व महत्वपूर्ण होता है श्रीकृष्ण मात्र एक ऐसे देतवा है जो 64 कलाओं से युक्त हैं और कलयुग में उनकी भक्ति सभी कष्टों और दुखों को दूर करती है और मनोकामनाओं को पूर्ण करती है श्रीकृष्ण आराधना के लिए भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है इसी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजा अर्चना करते हैं

जप कीर्तन आदि करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं अगर आप भी श्रीकृष्ण की कृपा पाना चाहते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करना चाहते हैं तो इस साल श्री जन्माष्टमी का व्रत पूजन करके और साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के बाल कृष्ण जी की संपूर्ण आरती जरूर पढ़ें इसका पाठ पूरे मन से करने पर भक्तों के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं और व्रत पूजन का पूर्ण फल भी प्राप्त होता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है श्री बाल कृष्ण जी की संपूर्ण आरती पाठ।  

श्री बाल कृष्ण जी की आरती-

आरती बाल कृष्ण की कीजैए
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥

श्री यशोदा का परम दुलाराए
बाबा के अँखियन का तारा ।
गोपियन के प्राणन से प्याराए
इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

बलदाऊ के छोटे भैयाए
कनुआ कहि कहि बोले मैया ।
परम मुदित मन लेत बलैयाए
अपना सरबस इनको दीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

श्री राधावर कृष्ण कन्हैयाए
ब्रज जन को नवनीत खवैया ।
देखत ही मन लेत चुरैयाए
यह छवि नैनन में भरि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

तोतली बोलन मधुर सुहावैए
सखन संग खेलत सुख पावै ।
सोई सुक्ति जो इनको ध्यावेए
अब इनको अपना करि लीजै ॥
॥आरती बाल कृष्ण की कीजैण्ण्ण्॥

आरती बाल कृष्ण की कीजैए
अपना जन्म सफल कर लीजै ॥