×

आज देशभर में मनाया जा रहा कृष्ण जन्मोत्सव, जानिए पूजन की संपूर्ण सामग्री

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया है पंचांग के अनुसार हर साल जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन यानी 18 और 19 अगस्त को मनाया जा रहा है इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को बाल स्वरूप की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है

मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और कष्टों का अंत होता है ऐसे में अगर आप भी अपने घर में जन्माष्टमी की पूजा और उपवास रख रहे हैं तो श्रीकृष्ण की पूजा में कुछ सामग्री को शामिल करना बेहद जरूरी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजन सामग्री लिस्ट बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

जानिए जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त-
अष्टमी तिथि का आरंभ- 18 अगस्त शाम 9 बजकर 21 मिनट से आरंभ
अष्टमी तिथि का समापन- 19 अगस्त रात 10 बजकर 59 मिनट तक

जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण पूजन सामग्री लिस्ट-
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में धूप बत्ती, अगरबत्ती, कपूर, चंदन, यज्ञोपवीत 5, कुमकुम, अक्षत, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टा, शहद, शक्कर, तुलसीदल, शुद्ध घी, दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, लौंग मौली, इत्र की शीशी, सिंहासन, बाजोट या झूला, चैकी, आसन, पंचपल्लव, पंचामृत, केले के पत्ते, औषधि, श्रीकृष्ण की प्रतिमा, श्री गणेश प्रतिमा, अम्बिका जी की तस्वीर, भगवान के वस्त्र, श्री गणेश जी को अर्पित करने वाले वस्त्र, अम्बिका जी के वस्त्र, जल कलश, सफेद वस्त्र, लाल वस्त्र, पंच रत्न, दीपक, बड़े दीपक के लिए तेल, बन्दनवार, ताम्बूल, नारियल, चावल, गेहूं, गुलाब, लाल कमल पुष्प, दूर्वा और जल पात्र आदि चीजें शामिल की जाती है इस सभी पूजन सामग्रियों का प्रयोग करके अगर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना व साधना की जाए तो सभी कामना पूर्ण हो जाती है और दुखों का अंत होता है।