×

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय, धन, विवाह और संतान से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्योहार को बेहद ही खास माना जाता है वही पंचांग के मुताबिक जन्माष्टमी का पवित्र पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है और उपवास भी रखा जाता है ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन पूजा पाठ और व्रत करने से भगवान की कृपा भक्तों को प्राप्त होती है

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें अर्पित करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ऐसे में अगर आप भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान की कृपा चाहते हैं और अपने जीवन की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो ऐसे में आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं, तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।  

जन्माष्टमी पर करें ये उपाय-
अगर आपके विवाह में देरी हो रही है या फिर कोई बाधा आ रही है तो ऐसे में आप जन्माष्टमी के शुभ दिन पर  भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख अर्पित कर सकते हैं ऐसा करने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं या फिर शीघ्र विवाह की इच्छा है तो ऐसे में आप जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को चंदन, इत्र और पीले पुष्पों की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर भगवान को लाल गुलाल अर्पित करना चाहिए और उनके चरणों से गुलाल लेकर अपने हाथों और माथे पर लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और परेशानियां भी दूर हो जाती है। अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी कोई समस्या है या फिर पैसो अधिक वक्त तक आपके पास नहीं रूक रहा है तो ऐसे में आप जन्माष्टमी के शुभ दिन पर गोपाल को केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा करती है। वही जन्माष्टमी पर पीला अनाज का दान करना भी शुभ माना जाता है इससे लक्ष्मी जी की हमेशा कृपा बनी रहती है।