×

आज मना रहे कृष्ण जन्माष्टमी तो जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बेहद ही खास माना जाता है वही अभी देशभर में जन्माष्टमी को लेकर धूम मची हुई हैं जन्माष्टमी को श्रीकृष्ण भगवान के प्रकटोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस दिन भक्त भगवान की विधिवत पूजा आराधना करते हैं और उपवास भी रखते हैं पंचांग के अनुसार भगवान कृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मथुरा में जन्म लिया था

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उत्साव में लोग भगवान के बाल स्वरूप कान्हा की पूजा आराधना करते हैं लेकिन इस साल जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है ऐसे में कुछ लोग आज यानी 18 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं तो वही कुछ लोग 19 अगस्त को यह पर्व मना रहे हैं अगर आप आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत पूजन कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए है जन्माष्टमी पूजन का शुभ मुहूर्त तो आइए जानते हैं। 

जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण भक्तों के लिए बेहद ही अहम होता है वही इस साल जन्माष्टमी आज यानी 18 अगस्त या 19 अगस्त को मनाएं इसको लेकर लोगों में असमंजस की सिथति बनी हुई है अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9ः20 बजे से 19 अगस्त की रात 10ः59 बजे तक रहेगी और जन्माष्टमी का व्रत चंद्रोदय व्यापिनी तिथि के अनुसार किया जाता है वही अधिकतर लोग 18 अगस्त की मध्यरात्रि को ही जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं लेकिन वैष्णव परंपरा के लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत और पूजन करेंगे। 
 
आपको बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लडडू गोपाल की स्थापना व पूजन करना बेहद ही शुभ माना जाता है इस दिन भक्त अपनी कामना के अनुसार भगवान कृष्ण की किसी भी रूप की स्थापना कर सकते हैं आपको बता दें कि प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए राधाकृष्ण की मूर्ति को घर में स्थापित करना बेहद ही शुभ माना जाता है वही संतान सुख के लिए बाल गोपाल की मूर्ति की स्थापित करनी चाहिए वही सुख शांति और समृद्धि के लिए घर में बांसुरी बजाते हुए श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा को स्थापित करना बेहद ही लाभकारी साबित होगा।