Happy Holi 2025 होली खेलने से पहले जरूर करें तुलसी का यह सिद्ध उपाय, सारी परेशानियां होंगी दूर

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व होली 14 मार्च को देशभर में मनाया जा रहा है इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं यह पर्व सकारात्मक शक्ति, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है।
ज्योतिष अनुसार इस दिन किए गए उपाय जीवन की सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं और सौभाग्य, सुख समृद्धि और सफलता प्रदान करते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा तुलसी के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
होली पर करें तुलसी के उपाय—
होली के दिन तुलसी की मंजरी को लाल वस्त्र में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से सालभर धन की कमी नहीं होती है और पैसों से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही इस दिन तुलसी के पत्तों को गंगाजल में डालकर माता लक्ष्मी को जरूर अर्पित करें फिर इन पत्तों को किसी गरीब को दान कर दें। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
होली के शुभ दिन भगवान विष्णु, श्रीकृष्ण या भगवान नरसिंह की पूजा में तुलसी के पत्तों को जरूर शामिल करें। मान्यता है कि ऐसा करने से पारिवारिक क्लेश समाप्त हो जाता है और घर में सुख शांति बनी रही है। होली के दिन शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और भगान विष्णु व माता लक्ष्मी का ध्यान करें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
होलिका दहन के बाद अगली सुबह थोड़ी राख तुलसी के पौधे में डाल दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और परिवार में सकारात्मकता का संचार होता है साथ ही सुख शांति भी आती है। होली के दिन तुलसी के पास बैठकर "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः" इस मंत्र का 108 बार जाप करने से मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और सौभाग्य बढ़ता हैं।