×

Hartalika Teej 2024 पर कुंवारी लड़कियों के लिए ये रहा व्रत पूजा का नियम 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन तीज का त्योहार खास होता है जो कि साल में 3 बार मनाया जाता है। तीज व्रत शादीशुदा महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए खास माना जाता है मान्यता है कि हरतालिका तीज के दिन शादीशुदा महिलाओं के द्वारा व्रत करने से सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है

इसके अलावा अगर कुंवारी कन्याएं इस व्रत को करती हैं तो उन्हें उत्तम वर की प्राप्ति होती है इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कल किया जाएगा। इस व्रत को निर्जला किया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा हरतालिका तीज पर कुंवारी कन्याओं के व्रत नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

कुंवारी कन्याएं इन नियमों का करें पालन—
हरतालिका तीज के दिन कुंवारी लड़कियां दिनभर निर्जला उपवास करें। इस दिन कुछ भी खाना पीना नहीं होता है तीज के दिन शिव पार्वती की विशेष पूजा की जाती है और कुंवारी कन्याओं को पूजा के दौरान सजाना जरूर चाहिए। लड़कियां इस दिन शिव पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा करें रात को जागरण करना और भजन कीर्तन करना चाहिए।

अगर संभव हो तो मंदिर जाकर पूजा करें इस दिन मन में शिव पार्वती का ध्यान करें। इसके बाद हरतालिका तीज की कथा  सुनना चाहिए। पूरे दिन मन में किसी तरह के बुरे विचार उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। साथ ही पवित्रता का ध्यान रखें। अगर कुंवारी लड़कियां बीमार है तो वह इस व्रत को फल जल के साथ भी रख सकती है संध्याकाल में शिव पार्वती की पूजा कर व्रत कथा का श्रवण करें। इस व्रत को माता पार्वती ने भी कुंवारे रहकर ही किया था।