×

रोग से लेकर धन तक हर समस्या होगी दूर, जानिए उपाय

 

आपको बता दें, कि भगवान श्री गणेश जी को बल, बुद्धि , विवेक का देवता माना जाता हैं वही हिदू धर्म शास्त्रों की माने तो किसी भी शुभ कार्य की शुरुवात करने से पहले गणेश जी का पूजन करना बहुत ही जरूरी होता हैं वही मान्यता यह भी हैं कि श्री गणेश की पूजा करने से सब कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाता हैं वही गणपति की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती हैं वही इस बार संकष्टी चतुर्थी गुरुवार 20 जून यानी की आज के दिन मनाया जा रहा हैं वही पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता हैं, वही अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता हैं तो आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपायों को करने से व्यक्ति की समस्या दूर हो जाती हैं तो आइए जानते हैं।

गणेश भगवान की उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती हैं वही धन कमाने में भी बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती हैं जो श्री गणेश की कृपा से ही मिलती हैंं वही जीवन में अगर कोई धन संबंधी बाधा आ रही हैं तो वो भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाती हैं भगवान गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव नहीं होता हैं वही धन की कमी से जुझ रहे लोगो को लाल गुलाब के 27 फूल बुधवार की सुबह भगवान गणेश को गं मन्त्र का उच्चारण करते हुए अर्पण करने चाहिए। वही अगर धन कही फंस जाए तो ऐसे करें गणेश जी को प्रसन्न—
घर में गणेश जी की हरे रंग की मूर्ति उत्तर दिशा को साफ करके रखें रोज 27 हरी दूर्वा की पत्ती गणेश जी को अर्पित करें। इसके बाद ॐ नमो भगवते गजाननाय का 108 बार जाप लालल आसन पर बैठकर करें।

गणेश भगवान की उपासना से अत्यंत तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती हैं वही धन कमाने में भी बुद्धि और विवेक की आवश्यकता होती हैं जो श्री गणेश की कृपा से ही मिलती हैंं वही जीवन में अगर कोई धन संबंधी बाधा आ रही हैं तो वो भी इनकी कृपा से समाप्त हो जाती हैं भगवान गणेश की उपासना के विशेष प्रयोग करने वाले को कभी भी धन का अभाव नहीं होता हैं वही धन की कमी से जुझ रहे लोगो को लाल गुलाब के 27 फूल बुधवार की सुबह भगवान गणेश को गं मन्त्र का उच्चारण करते हुए अर्पण करने चाहिए। रोग से लेकर धन तक हर समस्या होगी दूर, जानिए उपाय