×

माघ पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, करियर में मिलेगी खूब तरक्की

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या की तिथि को बेहद ही खास माना जाता है अभी माघ का पावन महीना चल रहा है ऐसे में इस महीने की पूर्णिमा 5 फरवरी को पड़ रही है जो कि बेहद खास मानी जाती है इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष महतव होता है मान्यता है कि पूर्णिमा की पवित्र ति​थि पर अगर चंद्र देव की विधिवत पूजा की जाए तो जातक का समस्त संसार पर आधिपत्य होता है। 

अधिकतर महिलाएं पूर्णिमा तिथि संतान के उत्तम स्वास्थ्य की कामना से व्रत पूजन करती है मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से ईश्वर की कृपा मिलती है, लेकिन अगर इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ अगर कुछ चमत्कारी उपायों को भी किया जाए तो जातक को लाभ मिलता है और माता लक्ष्मी व श्री हरि की कृपा से करियर में तरक्की और मनचाही सफलता हासिल होती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूर्णिमा पर किए जाने वाले सरल उपाय बता रहे है, तो आइए जानते है। 

पूजा का शुभ समय—
धार्मिक पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 4 फरवरी 2023 को रात्रि 9 बजकर 21 मिनट से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी 6 फरवरी की रात्रि 11 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 6 बजकर 18 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है। 

माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय—
आपको बता दें कि माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करना उत्तम माना जाता है मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर में अमृत के गुण आ जाते है लेकिन अगर नदी में स्नान संभव नहीं है तो ऐसे में आप गंगा जल को स्नान के पानी में मिलाकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें मान्यता है कि ऐसा करने से पिछले जन्म के सभी पाप धुल जाते है और कष्टों से भी मुक्ति मिलती है इस दिन अगर आप जल में दूध मिलाकर स्नान करते है तो चंद्र दोष से भी छुटकारा मिलता है। 

माघी पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की पूजा करना भी उत्तम होता है इसके लिए पूर्णिमा तिथि पर घी का अखंड दीपक जलाएं और फिर भगवान श्री सत्यनारायण की कथा का पाठ करें मान्यता है कि ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है जिससे आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और धन संपन्नता में वृद्धि होती है इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन का दान जरूर करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है इस दिन आप श्री हरि विष्णु की पूजा करने के बाद अगर दान किया जाए तो सुख शांति घर में बनी रहती है और वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो जाती है साथ ही साथ जातक को करियर में अपार सफलता मिलती है और तरक्की की राह में आने वाली अड़चने दूर हो जाती है।