आज हरतालिका तीज पर करें मां पार्वती की आरती, मिलेगा अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आज यानी 9 सितंबर दिन गुरुवार को हरियाली तीज का व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की प्राप्ति के लिए किया जाता है इस व्रत को सभी व्रतों में अत्यंत कठिन और शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता हैं। शादीशुदा महिलाएं इस दिन शिव पार्वती को समर्पित निर्जला व्रत रखती हैं।
इस व्रत में पूरे दिन अन्न और जल का त्याग किया जाता है इसके बाद भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का पूजन करके रात्रि जागरण का विधान है। रात्रि में माता पार्वती और शिव के मंत्रों का जाप व भजन करने का विशेष फल प्राप्त होता है।
ज्योतिष के मुताबिक इस साल हरतालिका तीज पर 14 सालों बाद अद्भुत रवियोग का निर्माण हो रहा है। इस योग में माता पार्वती से अखंड सौभाग्य का वर प्राप्त करने के लिए मां पार्वती की इस आरती का पाठ करना आपके लिए लाभकारी होगा। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मां पार्वती की संपूर्ण आरती, तो आइए जानते हैं।
माता पार्वती की आरती—
जय पार्वती माता जय पार्वती माता
ब्रह्म सनातन देवी शुभ फल कदा दाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता
जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा
देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता
हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
शुम्भ निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता
सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
सृष्टि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता
नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
देवन अरज करत हम चित को लाता
गावत दे दे ताली मन में रंगराता।
जय पार्वती माता जय पार्वती माता।
श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता
सदा सुखी रहता सुख संपति पाता।
जय पार्वती माता मैया जय पार्वती माता।