×

Happy Diwali 2024 दिवाली पर शुभ मुहूर्त में करें वाहन की खरीदारी चौगुनी होगी धन सम्पत्ति, दो मिनट के वीडियो में देखें शॉपिंग मुहूर्त 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: देशभर में दिवाली को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया गया है और दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप दिवाली के मौके पर वाहन की खरीदारी का विचार बना रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जरूर देख लें।माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया जाने वाला काम सफल होता है और इसमें किसी तरह की बाधा नहीं आती है।

<a href=https://youtube.com/embed/6CAlP9Iegdc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6CAlP9Iegdc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

ज्योतिष अनुसार दिवाली के पावन दिन पर खरीदारी के लिए कई शुभ मुहूर्त प्राप्त हो रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं शुभ मुहूर्तों के बारे में बता रहे हैं इन मुहूर्त में आप वाहन आदि की खरीदारी कर लक्ष्मी कृपा प्राप्त कर सकते हैं तो आइए जानते हैं दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त। 

31 अक्टूबर को वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त— 
शुभ (उत्तम): दोपहर 04:13 से लेकर शाम 05:36
अमृत (सर्वोत्तम): शाम 05:36 से लेकर रात 07:14
चर (सामान्य): रात 07:14 से लेकर रात 08:51

1 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त—
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत): सुबह 06:33 से लेकर सुबह 10:42
अपराह्न मुहूर्त (चर): शाम 04:13 से लेकर शाम 05:36
अपराह्न मुहूर्त (शुभ): दोपहर 12:04 से लेकर दोपहर 13:27

लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त 31 अक्टूबर को रात 11 बजकर 39 मिनट से देर रात 12 बजकर 31 मिनट तक है वही प्रदोष काल 31 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा।