×

छोटी दिवाली पर करें ये उपाय, घर आएगी सुख समृद्धि

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में दिवाली पर्व को विशेष माना जाता हैं दिवाली एक महापर्व के रूप में देखा जाता हैं क्योंकि दिवाली अपने साथ कई त्योहार लेकर आता हैं दिवाली का आरंभ धनतेरस से होता हैं और संपन्न भाईदूज के पर्व पर होता हैं इन्हीं त्योहारों कि सूची में नकर चतुर्दशी या छोटी दिवाली भी आती हैं दिवाली की ही तरह इसका भी खास महत्व होता हैं इस बार नरक चतुर्दशी 3 नवंबर दिन बुधवार यानी की आज मनाई जा रही हैं

छोटी दिवाली से संबंधित एक कथा है जिसके अनुसार श्रीकृष्ण और उनकी पत्नी सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया था और उसकी कैद से करीब 16 हजार महिलाओं को मुक्ति दिलाई थी। ऐसी मान्यता है कि इसी खुशी को मनाने के लिए दीपक जलाए गए थे। ऐसा माना जाता हैं कि छोटी दिवाली के दिन व्रत रखने से शुभ फल प्राप्त होता हैं नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जानते हैं इस दौरान यम पूजा कृष्ण पूजा और काली पूजा किए जाने का विधान हैं तो आज हम आपको इस पर्व से जुड़ी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 


आज हम आपको छोटी दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आपको खूबसूरती का वरदान देने के साथ धन संपदा भी प्रदान कराएगा। छोटी दिवाली के दिन प्रात: काल उठकर सूर्योदय होने से पहले उबटन लगाएं। इसके बाद नहाने के पानी में नीम के पत्ते डालकर स्नान करें यह आपको सुदंर बनाएगा। छोटी दिवाली के दिन चंदन का लेप लगाएं और उसके सूख जाने के बाद तिल और तेल से स्नान करें इस बात का ध्यान रखें कि स्नान आदि के बाद आपको सूर्यदेव को जल जरूर देना हैं। 

आपको बता दें कि छोटी दिवाली यानी नरक चौदस और काली चौदस भी कहा जाता हैं इसलिए इस खास दिन माता कालिका की विशेष पूजा करें। ऐसा करने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मां कालिका आपकी हर इच्छा पूरी करती हैं। नरक चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी भी होती हैं इसलिए इस दिन भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें साथ ही साथ देवी पार्वती की पूजा भी करें यह आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति दिलाएगा।