×

Basant Panchami 2024 कल सरस्वती पूजा के लिए बस इतने ही देर का है शुभ मुहूर्त 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में कई पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन बसंत पंचमी को खास माना गया है जो कि मां सरस्वती की पूजा को समर्पित दिन होता है इस दिन भक्त देवी मां की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर व्रत आदि भी रखते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती बुद्धि, विद्या, गीत संगीत और कला की देवी मानी गई हैं इनकी साधना करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी दिन बुधवार यानी कल मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा शुभ मुहूर्त में करना उत्तम माना जाता है ऐसे में अगर आप मां सरस्वती को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर पंचमी तिथि का आरंभ हो रहा है और 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी यानी कल मनाया जाएगा। इस दिन लाभ व अमृत मुहूर्त सुबह 7 बजे से आरंभ हो रहा है जो कि 9 बजे तक समाप्त हो जाएगा। 

इसके अलावा शुभ योग मुहूर्त शाम को 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इन मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा करना लाभकारी माना जाएगा।