कब मनाई जाएगी नर्मदा जयंती, जानिए तारीख, मुहूर्त और महत्व
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते है और सभी का अपना महत्व होता है इन्हीं में से एक है नर्मदा जयंती का पर्व जो की बेहद अहम होता है धार्मिक तौर पर नदियों को माता का दर्जा दिया गया है गंगा, यमुना, नर्मदा और गोदावरी सभी पूजनीय मानी जाती है ऐसे में नर्मदा जयंती का त्योहार बहुत ही खास होता है पंचांग के अनुसार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है इसी दिन मां नर्मदा का अवतरण हुआ था इस साल नर्मदा जयंती का पर्व 28 जनवरी को पड़ रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इससे जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है।
धार्मिक तौर पर मां नर्मदा को रेवा के नाम से भी जाना जाता है जितना महत्व गंगा स्नन का होता है उतना ही पुण्य फल नर्मदा में स्नान करके भी जातक को प्राप्त होता है नर्मदा नदी मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बहती है ऐसे में यह पर्व मध्यप्रदेश में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
नर्मदा जयंती की तिथि और मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 27 जनवरी को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो रही है और अगले दिन यानी 28 जनवरी को सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा ऐसे में उदयातिथि के अनुसार नर्मदा जयंती का पर्व 28 जनवरी को मनाया जाएगा।
सनातन धर्म में नर्मदा को बेहद पवित्र माना गया है ये भारत की पांच बड़ी नदियों में एक मानी जाती है मान्यता है कि इस दिन नदी में स्नान और पूजन करने से भक्तों के जीवन में शांति और समृद्धि आती है वही विष्णु पुराण के अनुसार नाग राजाओं ने मिलकर नर्मदा को वरदान दिया था कि जो भी पवित्र नदियों में स्नान करेगा उसके सभी पाप कर्म नष्ट हो जाएंगे। नर्मदा को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है यहां स्नन करने से जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।