×

कब से आरंभ हो रहा महालक्ष्मी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

​​​​​​​

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पूजा पाठ और व्रत त्योहारों को बेहद ही खास माना जाता है वही पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत का आरंभ हो रहा है यह व्रत पूरे 16 दिनों तक चलता है आपको बता दें कि महालक्ष्मी का व्रत देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पूरे 16 दिनों तक उपवास रखकर देवी मां की विधिवत पूजा अर्चना करती है

धार्मिक तौर पर माता लक्ष्मी को धन, वैभव और समृद्धि की देवी माना गया है इसलिए भक्त माता की कृपा पाने के लिए कई उपाय और जतन करते हैं मान्यता है कि जिस पर माता रानी प्रसन्न हो जाती है उसे अपने जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहती है घर में धन धान्य के भंडार भरे रहते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा महालक्ष्मी व्रत के आरंभ की तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

आपको बता दें कि महालक्ष्मी व्रत का आरंभ भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 3 सितंबर 2022  से आरंभ हो रहा है ये व्रत पूरे सोलह दिनों तक चलता है और व्रत का समापन अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर किया जाता है इस साल महालक्ष्मी व्रत का समापन 17 सितंबर को होगा। महालक्ष्मी व्रत को पूजा पाठ और उपवास रखने से देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भक्तों को प्राप्त होती है जिससे जीवन में धन दौलत और सुख समृद्धि की कमी नहीं रहती है। 


 
जानिए महालक्ष्मी व्रत पूजन का मुहूर्त-
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 3 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर हो रहा है वहीं भादो शुक्ल की अष्टमी तिथि 4 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। वही उदयातिथि के अनुसार महालक्ष्मी व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और उपवास करना लाभकारी होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महालक्ष्मी व्रत को करने से देवी लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और आर्थिक संकट से भक्तों को छुटकारा दिलाती है इस दौरान व्रत पूजन करने से घर में दरिद्रता का वास नहीं होता है साथ ही सुख समृद्धि का वरदान देवी मां भक्तों को प्रदान करती है।