×

कल है श्रावण मास का दूसरा प्रदोष व्रत, कर्ज मुक्ति के लिए जरूर करें ये उपाय

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में व्रत त्योहार को बेहद ही खास माना जाता है वही श्रावण मास का दूसरा प्रदोष व्रत कल यानी 9 अगस्त को रखा जाएगा। इस दिन मंगलवार होने के कारण ये भौम प्रदोष व्रत कहा जा रहा है वैसे तो हर महीने दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं मगर शिव के प्रिय महीने साव में पड़ने वाले प्रदोष व्रत अपना अलग ही महत्व होता है इस दिन भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और उपवास भी रखा जाता है मान्यता है कि प्रदोष व्रत को करने से शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं

आपको बता दें कि त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष काल मे शिव पार्वती की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है जातक इस दिन अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए  कुछ उपायों को भी अपनाते है, तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

प्रदोष व्रत पर करें ये अचूक उपाय-
अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हुए है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो भौम प्रदोष व्रत का दिन आपके लिए उत्तम है इस दिन शिव पूजा अर्चना करते वक्त आप शिवलिंग का शहद से अभिषेक करें और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय मंत्र का कम से कम एक माला का जाप करना चाहिए मंत्र जाप के बाद शिव शंकर से कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत वाले दिन इस मंत्र का जाप करने से जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।

भौम प्रदोष व्रत पूजन के दिन अगर शिव पूजा के साथ ही हनुमान जी की भी आराधना की जाए तो कर्ज से मुक्ति मिल जाती है इस दिन हनुमान चालीसा का का पाठ करना भी लाभकारी होता है चालीसा पूर्ण होने के बाद हनुमान जी को बूंदी के लडडू का भोग लगाना चाहिए। प्रदोष व्रत वाले दिन मंगलवार पड़ने के कारण इस दिन मंगलदेव के 21 या 108 नामों का जाप करना चाहिए इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाती है और जीवन की सभी परेशानियां भी दूर होती है।