×

आज है ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानिए क्यों कहते हैं इसे बुढ़वा मंगल

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ के महीने को महत्वपूर्ण बताया गया है कहा जाता है कि यह माह ब्रह्मा जी को हर मासों में अत्यधिक प्रिय है आज ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार है वैसे तो मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा होती है शुभ लाभ की प्राप्ति होती है मगर ज्येष्ठ मास के मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते है इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है

मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले बड़े मंगल पर विधि विधान से हनुमान जी की पूजा आराधना करने से भक्तों को प्रत्येक कष्ट और बाधाओं से मुक्ति प्राप्त होती है तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।   

जानिए बुढ़वा मंगल की तिथि—
आपको बता दें कि आज यानी 17 मई को ज्येष्ठ मास का पहला मंगलवार है इस बार इस मास में पांच मंगलवार पड़ रहे हैं ये पांच मंगलवार है 17 मई को, 24 मई को, 31 मई को, 7 जून को और 14 जून को हैं। 

जानिए बड़ा मंगल को क्यों कहा जाता है बुढ़वा मंगल—
आपको बता दें कि बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के पीछे दो पौराणिक कथा प्रचलित हैं एक कथा के अनुसार महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का बड़ा घमंड हो गया था तो हनुमान जी ने बूढ़ें वानर का रूप रखकर भीम के घमंड को मंगलवार के दिन तोड़ा था

वही दूसरी कथा के अनुसार वन में विचरण करते हुए भगवान श्रीराम जी से हनुमान जी का मिलन विप्र पुरोहित के रूप में इसी दिन हुआ था इसलिए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बुढ़वा मंगल या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन विधि विधान से पवनपुत्र श्री हनुमान की पूजा आराधना करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है इनकी कृपा से भक्तों को जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।