×

आज है ऋषि पंचमी का त्योहार, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे पर्व त्योहार मनाएं जाते हैं लेकिन ऋषि पंचमी का त्योहार बहुत ही खास होता है ऋषि पंचमी के दिन विधि विधान से सप्त ऋषियों की पूजा आराधना की जाती है ऐसा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है इस दिन महिलाएं व्रत उपवास रखती है मान्यता है कि आज के दिन पूजा पाठ और उपवास रखने से सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है

जीवन के कष्टों का भी निवारण होता है वही धार्मिक पंचांग के अनुसार इस साल ऋषि पंचमी का पर्व 1 सितंबर दिन गुरुवार यानी आज मनाया जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों को करना अच्छा माना जाता है आज ही ऋषि पंचमी का व्रत किया जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और उपवास करना लाभकारी माना जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा ऋषि पंचमी पर्व से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

जानिए ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त-
धार्मिक पंचांग के अनुसार ऋषि पंचमी पूजन का शुभ मुहूर्त 1 सितंबर को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 37 मिनट तक हैं इस मुहूर्त में सप्त ऋषियों की पूजा अर्चना करना लाभकारी माना जाता है। 

ऋषि पंचमी व्रत को अटल सौभाग्यवती माना जाता है इस व्रत को रखने से रजस्वला दोष से मुक्ति मिल जाती है वही मान्यता है कि महिलाएं ऋषि पंचमी व्रत के समय अगर गंगा स्नान करें तो इसका फल कई गुना अधिक प्राप्त होता है ऋषि पंचमी व्रत के दौरान पूजा पाठ के समय इन मंत्रों का जाप करना बेहद ही फलदायी माना जाता है 

कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतमरू।
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयरू स्मृतारू।।
गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।

जानिए ऋषि पंचमी की पूजा सामग्री-
आपको बता दें कि आज ऋषि पंचमी की पूजा में दूध, दही, घी, शहद और जल से सप्त ऋषियों का अभिषेक करना चाहिए फिर रोली, अक्षत, धूप, दीपक आदि से इनका पूजन विधि पूर्वक करें इसके बाद कथा का पाठ करके घी से होम करें ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।