×

हरतालिका तीज की पूजा में इन चीजों को करें शामिल, जानिए पूजन सामग्री लिस्ट

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में वैसे तो कई व्रत त्योहार मनाएं जाते हैं लेकिन हरतालिका तीज का व्रत बेहद ही खास होता है ये व्रत महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती है वही कुंवारी कन्याएं इस व्रत को मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए करती है आपको बता दें कि हरतालिका तीज के दिन व्रत पूजन करना शुभ होता है इस दिन महिलाए व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव शंकर की विधिवत पूजा करती है

इस व्रत को मिलन का प्रतीक माना गया है इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त दिन मंगलवार यानी की कल रखा जाएगा। इस व्रत को सभी व्रतों में कठोर माना गया है इस दिन महिलाएं पूरा दिन कुछ भी खाती पीती नहीं है और शाम को पूजन के बाद व्रत का पारण करती है हरतालिका तीज व्रत में पूजन सामग्री को भी खास माना जाता है ऐसे में आज हम आपके हरतालिका तीज व्रत की संपूर्ण पूजन सामग्री लिस्ट लेकर आएं है तो आइए जानते हैं। 

जानिए हरतालिका तीज पूजा सामग्री-
आपको बता दें कि हरतालिका तीज की पूजा में भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्तियां होनी चाहिए घी, दीपक, अगरबत्ती और धूप, पान के दो पत्ते, पांच कपास की बत्ती, कपूर, सुपारी के दो पीस, दक्षिणा, केला, पानी के साथ एक कलश, आम और पान के पत्ते, एक चैकी, केले का पत्ता, बेल के पत्ते, धतूरा का फल और पुष्प, सफेद मुकुट और फूल , साबुत नारियल चार, शमी के पत्ते, चंदन, जनेउ, फल, नए वस्त्र का एक टुकड़ा, सभी चीजों को साथ रखने के लिए एक ट्रे, काजल, कुमकुम

मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, चूडि़यां, पैर की अंगुली की अंगूठी यानी बिछिया, कंघा, वस्त्र और अन्य सामान, आभूषण, चैकी के लिए एक लाल वस्त्र आदि इन चीजों को शामिल कर अगर शिव पार्वती का पूजन विधिवत तरीके से किया जाए तो भगवान प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं।