Shahid Kapoor: क्या डिब्बा बंद हो गई शाहिद कपूर और शशांक खेतान की फिल्म योद्धा, डायरेक्टर ने दिया जवाब
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को लेकर बीते दिनों खबर सामने आई थी कि वो आने वाले दिनों में जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ अगली फिल्म करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का नाम योद्धा बताया जा रहा है। जिसमें अभिनेता शाहिद कपूर दमदार अंदाज में देखाई देने वाला है। योद्धा एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शशांक खेतान बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते है। ये खबर सामने आने के बाद शाहिद कपूर और शशांक खेतान के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना हीं नहीं था। शाहिद कपूर को योद्धा फिल्म में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। हालांकि उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब मीडिया में खबरें आई कि शाहिद कपूर की फिल्म बंद हो गई है।
जैसे ही हालात सामान्य होंगे हम इसे शुरू कर देंगे। फिल्म योद्धा की शूटिंग कई देशों में होनी है। जो इस कोरोना काल में संभव नहीं है। यही कारण है कि फिल्म की इन दिनों तैयारी करने में मेकर्स जुटे हुए हैं और हालात सामान्य होने के बाद शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
Hansal Mehta: कोरोना के चपेट में आए हंसल मेहता के बेटे, लोगों से लगाई मदद की गुहार