×

Waheeda Rehman HBD: जब वहीदा रहमान को माना जा रहा था गुरूदत्त की आत्महत्या का कारण, अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन को जड़ा था थप्पड़

 

आज बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्मदिन है। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु राज्य के चेंगलपट्टू में हुआ था। वहीदा रहमान एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। इसमे कोई दो राय नहीं है कि अभिनेत्री वहीदा रहमान ने अपने अभिनय करियर के दौरान कई यादगार फिल्में दी है। जिसको आज भी उनके चाहने वाले देखना पसंद करते है। वहीदा रहमान अपने समय की सबसे खूबसूरत और और ए लिस्टर अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है। वो अपनी एक फिल्म के लिए काफी मोटी रकम लेती थी। वहीदा रहमान ने बॉलीवुड में 50 से लेकर 70 के दशक तक राज किया है। तीन दशक तक अपने अभिनय का जलवा कायम रखने वाली वहीदा रहमान के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी की कुछ अहम बाते बताने जा रहे हैं जिससे आप अब तक अंजान थे। वहीदा रहमान अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री थी। उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ काम किया है। वहीदा रहमान ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत तेलुगू फिल्म इंडसट्री से की थी। वहीं बॉलीवुड की पहली फिल्म उनकी सीआईडी थी। सीआईडी फिल्म में वो एक नकारात्मक रोल में नजर आई थी। फिल्म में वहीदा रहमान के अलावा गुरू दत्त भी नजर आए थे। इसके बाद से वहीदा रहमान और गुरू दत्त ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। जिसमे प्यासा, कागज के फूल, चौंदहवीं का चांद और गुलाब जैसी शामिल है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान और गुरू दत्त के अफेयर के किससे भी इंडस्ट्री में आने लगे। दोनों को लेकर उस वक्त कई तरह की खबरें सामने आ रही थी। साल 1964 में जब अभिनेता गुरू दत्त ने आत्महत्या कर किया था। उस वक्त उनकी आत्महतया का कारण वहीदा रहमान को ही माना जा रहा था। उस वक्त कई तरह की बाते बनाई जा रही थी और इसका असर वहीदा रहमान के काम पर भी बड़ा था। उनके पास फिल्मों के आफर आना बंद हो गए थे। हालांकि वहीदा रहमान ने हार मानने की बजाए इसका सामना किया। वहीदा रहमान ने एक्टर शशि रेखी के साथ शादी की। लेकिन साल 2000 में उनके पति का निधन हो गया था। शादी के बाद भी वहीदा रहमान ने काम किया। जिसमे उनकी फिल्म वॉटर, रंग दे बसंती, दिल्ली 6 जैसी शामिल है। कुछ समय पहले कपिल के शो में आई वहीदा रहमान ने बताया था कि उन्होंने फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मार दिया था। ये देखकर सेट पर मौजूद लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। हालांकि ये फिल्म के एक सीन का पार्ट था।

Naagin 5: नागिन 5 के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तारीख को बंद हो जाएगा शो

Adipurush: प्रभास और सैफ की फिल्म आदिपुरुष के सेट पर भीषण आग

Takht Movie: तो इसलिए ठंडे बस्ते में चली गई करण जौहर की फिल्म तख्त