×

Skin care tips:चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए, प्रतिदिन करें नींबू का रस का सेवन

 

जयपुर।चेहरे की त्वचा पर होने वाले कील—मुहांसे और दाग धब्बें हमारे चेहरे के निखार को बिगड़ देते है।हमारे चेहरे पर कील मुहांसों की परेशानी पेट के साफ ना होने से बढ़ सकती है या फिर त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने से बढ़ जाती है।ऐसे में आप नींबू का इस्तेमाल कर अपने चेहरे का निखार और आकर्षण बढ़ा सकते है।

नींबू से बढ़ता चेहरे का निखार—
नींबू में विटामिन—सी की अधिकत्ता होती है, जो कि हमारी त्वचा को पोषण देकर उसका निखार बढ़ाने में मदद करता है और इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। नींबू पानी पीने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट साफ रहता है।जिससे हमारे चेहरे की त्वचा पर कील मुहांसों की परेशानी कम होती है।
त्वचा पर बैक्ट्रीरियल और जीवाणु संक्रमण नहीं होता—
प्रतिदिन नीबू रस का सेवन करने से हमारी त्वचा को पोषण मिलता है और इससे चेहरे का निखार बढ़ता है। नींबू में जीवाणुरोधी और एंटी—बैक्ट्रीरियल तत्व पाएं जाते है, जो त्वचा में होने वाले संक्रमण को दूर रखते है।इससे त्वचा की चमक बढ़ती है।

नींबू रस का त्वचा को लाभ—
प्रतिदिन नींबू रस को गुनगुन पानी मे मिलाकर पीने से हमारी त्वचा के आवश्यक पोषण मिलता है और इससे त्वचा संबंधी परेशानियां दूर होती है।इससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे हमारा शरीर बीमारियों के खतरों से दूर रहता है जिससे हमारी त्वचा की चमक बढ़ती है और चेहरा आकर्षक दिखाई देता है।आप चेहरे की त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए इसे किसी फेसपैक में मिलाकर कर सकते है।लेकिन ध्यान रहें आप नींबू का सीधे तौर पर इस्तेमाल करने से बचें।