×

Covid 19 in India: कोरोना संकट पर PM मोदी की बैठक, केजरीवाल ने और मांगे 1 हजार ICU बेड…

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी आज दो अहम बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण पर भी चर्चा होनी है। पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरें आई है। इस पर देश में मंथन शूरू हो गया है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्यों के सीएम के साथ कोरोना पर बैठक हो रही है। इस मीटिंग में अमित शाह भी मौजूद हैं। पहली बैठक में केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। बैठक के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से 1 हजार ICU बेड और मांगे हैं। दिल्ली में कोरोना से हालात भयावह बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने बैठक की तस्वीरें शेयर की है।

बता दें कि देश में कोरोना को लेकर 5 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इनमें से 4 वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण में है। एक वैक्सीन पहले और दूसरे फेज में है। इसके चलते पीएम यह बैठक कोरोना काल के अगले चरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी का इन बैठकों में जोर इस बात पर रहने वाला है कि कोरोना का टीका अगले दो महीने में लोगों तक पहुंच जाए। केंद्र सरकार अगले साल जुलाई के अंत तक 30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना पर काम कर रही है।

Read More…
Cyclone Nivar: तमिलनाडु में कल दस्त देगा ‘निवार’, NDRF ने संभाला मोर्चा….
Bengal Election 2021: बंगाल में BJP के लिए ममता बनर्जी को हराना क्यों है बड़ी चुनौती….